रायपुर। राजधानी के विख्यात चिकित्सक और नारायणा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका से फिरौती की मांग की गई है. डॉ खेमका को फोन पर मिली धमकी की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. शुक्रवार को डॉ खेमका के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा विदेश से फोन कॉल किया गया. जिसमें उनसे फिरौती की मांग करते हुए उन्हें धमकी दी गई.
ट्रू कालर में नंबर चेक करने पर उसमें थाईलैंड से कॉल आना दर्शाया गया. डॉ खेमका ने इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की. जिसके बाद देवेन्द्र नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि डॉ खेमका की सुरक्षा प्रदान की गई है, वहीं उनका कहना है कि जिस तरीके से फोन किया गया था वह बेहद अनप्रोफेशन लग रहा था. उनका कहना है कि फोन विदेश का नहीं बल्कि स्थानीय हो सकता है, आजकल इंटरनेट के माध्यम से स्पूफिंग कॉल की जा सकती है जिसमें घर के बाजू में बैठ कर कॉल करने के बाद भी नंबर विदेश का ही दर्शाता है. इस तरह के कॉल के दर्जनों मामले पुलिस के पास आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.