राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोर्ट में लगी कई याचिका और बीजेपी कांग्रेस में राजनीतिक विवाद के बीच हो रहे पंचायत चुनाव में किसान नेता राकेश टिकैत की भी इंट्री होने वाली है। भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश इकाई द्वारा कई जिलों में उनकी बड़ी सभा कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रदेश इकाई ने राकेश टिकैत से समय दिए जाने की मांग की है। सभा के माध्यम से किसान बाहुल्य क्षेत्रों में उनकी कई सभा कराई जाएंगी। सभा के माध्यम से किसान हितैषी पंच और सरपंच को चुनने की अपील की जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव शैलेष यादव ने बताया कि यूनियन की प्रदेश इकाई राकेश टिकैत की सभा कराएगी। सभा के लिए मध्यप्रदेश इकाई ने टिकैत से समय मांगा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुरैना, होशंगाबाद, राजगढ़ और मालवा इलाके में बड़ी सभा कराने की तैयारी की गई है। टिकैत प्रदेश के किसानों से अपील करेंगे कि जो पंच-सरपंच एमएसपी की बात करें उन्हें ही चुनें। किसान अब झुकेगा नहीं। उन्होंने सवाल उठाया कि किसानों को एमएसपी क्यों नहीं।
बता दें कि मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। शासन द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 13 दिसंबर से शुरू नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित है। चुनाव में पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। वहीं पंचायत चुनाव में आरक्षण रोटेशन का पालन कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम और हाईकोर्ट में मामला लंबित है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक