संदीप शर्मा, विदिशा। भ्रष्टाचार की जड़े गांव तक पहुंच गई है। कोई कितना भी दावा कर लें कि सरकार कामों में कमीशनखोरी नहीं हो रही है, यह बात अब बेमानी लगती है। ताजा मामला पंचायती राज की सबसे नीचे की इकाई ग्राम पंचायत का है, जहां निर्माण कामों में गड़बड़ी कर सरपंच और सचिव ने भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। मामले में दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज हो गया है। अपराध कायम होने के बाद से दोनों फरार बताए जा रहे है।

तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल

लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मलानिया

दरअसल मामला लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलानिया का है जहां सरपंच रईस खान और सचिव ब्रजेश यादव के खिलाफ लटेरी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ उदय प्रताप सिंह द्वारा एक प्रतिवेदन और आवेदन दिया गया था।

निर्माण कामों में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार

आवेदन में सचिव और सरपंच दोनों पर ही निर्माण कामों में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। सरपंच और सचिव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल दोनों आरोपी फरार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H