दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने नेटवर्क में एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब पिंक लाइन नहीं, बल्कि मजेंटा लाइन राजधानी की सबसे लंबी मेट्रो लाइन बनने जा रही है। फेज-4 के नई कॉरिडोर योजनाओं में बदलाव करते हुए DMRC ने यह फैसला लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, कम ट्रैवल टाइम और सुविधाजनक ट्रांजिट मिलेगा।
ग्रीन नहीं, अब मजेंटा का हिस्सा होगा यह रूट
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 प्रोजेक्ट में बदलाव के बाद अब मजेंटा लाइन राजधानी की सबसे लंबी मेट्रो लाइन बन जाएगी। पहले DMRC की योजना यह थी कि फेज-4 में बन रहा 11.9 किलोमीटर लंबा इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर (‘ग्रीन लाइन’, कीर्ति नगर/इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक) का विस्तार होगा। लेकिन अब इस कॉरिडोर को मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम) का विस्तार माना जाएगा। इस बदलाव के बाद मजेंटा लाइन की कुल लंबाई 88.4 किलोमीटर हो जाएगी। यह लाइन बोटेनिकल गार्डन, नोएडा से सीधे इंद्रलोक तक जाएगी। तुलना के लिए, पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) का विस्तार लगभग 72 किलोमीटर होगा, यानी मजेंटा लाइन अब पिंक लाइन से भी लंबी है। इस बदलाव से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी, सीधे रूट और कम ट्रैवल टाइम मिलने की उम्मीद है।
क्या होगा यात्रियों को फायदा?
इस बदलाव से दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी कई गुना बढ़ जाएगी। इंद्रप्रस्थ स्टेशन पर ब्लू लाइन के साथ ‘सीमलेस इंटरचेंज’ की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रियों को आसान ट्रांजिट मिलेगा। इंद्रलोक स्टेशन अब मजेंटा लाइन का नया टर्मिनल स्टेश़न होगा, जहां रेड लाइन और ग्रीन लाइन के साथ इंटरचेंज उपलब्ध होगा। पूरा नया कॉरिडोर आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम से लैस होगा और इसमें ड्राइवरलेस ट्रेनें चलेंगी, जैसा कि मौजूदा मजेंटा लाइन पर है। यह बदलाव राजधानी में सफर को तेज, सुविधाजनक और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
VIP इलाकों से गुजरेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के फेज-5A कॉरिडोर को हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिसके कारण मजेंटा लाइन का विस्तार और रंग तय किया गया। इस नए रूट पर कुल 9 स्टेशन होंगे। आरके आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, केंद्रीय सचिवालय, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल-हाई कोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम, इंद्रप्रस्थ यह बदलाव मजेंटा लाइन को पिंक लाइन से लंबा और राजधानी की प्रमुख स्थलों से कनेक्ट करने वाला कॉरिडोर बना देता है।
राजीव चौक की भीड़ होगी कम
एक और बड़ी राहत की खबर यह है कि दिल्ली मेट्रो ने शिवाजी स्टेडियम (एयरपोर्ट लाइन) और राजीव चौक (ब्लू लाइन) के बीच एक डेडीकेटेड सबवे बनाने का प्रस्ताव रखा है। इस सबवे के बनने से यात्री सीधे एयरपोर्ट लाइन से राजीव चौक तक पहुंच सकेंगे, बिना कनॉट प्लेस स्टेशन में अतिरिक्त ट्रांजिट करने के। इसका असर यह होगा कि कनॉट प्लेस स्टेशन पर भीड़ और ट्रैफिक दबाव कम होगा, और सफर अधिक तेज़ और सुविधाजनक बन जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम यात्री अनुभव सुधारने और स्टेशन पर सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


