रायपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी की तारीख एक सप्ताह और बढ़ा दी है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि किसानों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. ये निर्णय किसानों के हित में लिया गया है. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से किसानों में हर्ष है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में खाद्य विभाग के कार्यों और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा की.

बता दें कि पहले 31 जनवरी तक थी धान ख़रीदी की तारीख़ निर्धारित की गई थी, जिसे एक सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है. इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक निरंजन दास भी उपस्थित थे.