शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी महीने तबादला नीति घोषित हो सकती है, लोकसभा चुनाव के चलते इसे रोक कर रखा गया था। लेकिन अब तबादला नीति को लेकर रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर ही ट्रांसफर किया जाएगा।   

बड़ी खबरः इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशल मेल पर भेजा मैसेज

बता दें कि लंबे समय से तबादलों पर रोक लगी हुई थी, नई सरकार को बने 10 महीने हो गए है, लेकिन प्रदेश सरकार तबादला नीति नहीं ला पाई है। वहीं अब जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मांग को देखते हुए मोहन यादव सरकार इसी माह तबादला नीति घोषित कर सकती है। इसे कैबिनेट में प्रस्तुत करने की तैयारी है।

SI ने नहीं माना SP का आदेश: जूते पहनकर मंदिर में की ड्यूटी, अब हुई ये कार्रवाई

तबादलों पर पिछले डेढ़ साल से प्रतिबंध है। वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव और इसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते तबादले नहीं हो पाए हैं। तब से लेकर बड़े पदों पर अब तक केवल मुख्यमंत्री के समन्वय से ही तबादले हो रहे हैं। अब दोनों ही चुनाव हो चुके हैं। ऐसे में सरकार कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तबादले से रोक हटाने जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m