देहरादून. कैंट क्षेत्र से भाजपा विधायक हरबंस कपूर का सोमवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया है. वह 75 साल के थे. हरबंस कपूर के निधन से पार्टी और उनके क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. हरबंस कपूर लगातार आठ बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष पद का भार भी संभाला था.
हरबंस कपूर बीजेपी के बेहद सहज और शालीन नेता थे. उनकी जनता में अच्छी पकड़ थी. जनता की समस्याओं को लेकर वह हमेशा सजग रहते थे. विधायक की मौत की खबर मिलते ही पार्टी के नेताओं के साथ ही समर्थकों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है. उनके निधन से उत्तराखंड की राजनीति को गहरा आघात पहुंचा है.
बताया जा रहा है कि गत दिवस तक वह बिलकुल स्वस्थ थे. दिन में पार्टी की बैठकों में उन्होंने भाग लिया. रात को वह घर में सोए और सुबह उठ नहीं पाए. सोते वक्त ही उन्होंने इस दुनियां को अलविदा कह दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य उन्हें जगाने गए, तब उनके निधन का पता चला.