मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है. एनसीपी में बड़ी टूट हो गई है, जिसमें शरद पवार के भतीजे अजित पवार पार्टी विधायकों के साथ बैठक करने के बाद राजभवन पहुंच गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अजित पवार शिंदे सरकार को समर्थन दे सकते हैं, जिसके बदले में उन्हें उप मुख्यमंत्री और उनके साथी विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है.

अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे विधायकों में अनेक ऐसे विधायक हैं, जिन्हें शरद पवार का विश्वासपात्र माना जाता है. इनमें छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वालसे पाटिल शामिल हैं. इनके अलावा प्रफुल्ल पटेल भी अजित पवार के साथ नजर आ रहे हैं, जो हैरान करने वाला है.

सुबह से चल रहे इस घटनाक्रम में आश्चर्यजनक तौर पर अजित पवार के घर में हुई बैठक में एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल सहित बड़ी संख्या में एनसीपी के विधायक शामिल बताए गए. बताया जा रहा है कि अजित पवार के साथ एनसीपी के 30 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है.

वहीं अजित पवार के घर हुए बैठक को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है, लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें (अजित पवार) विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है. वह ऐसा नियमित रूप से करता है. मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.