GST raid in Bilaspur : प्रतीक चौहान, रायपुर। स्टेट GST की टीम ने बिलासपुर में 3 बड़े कोल कारोबारी महावीर कोल वाशरी, फिल कोल, पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, कारोबारियों ने 27 करोड़ 61 लाख रुपए जीएसटी टीम को सरेंडर किया है। इसमें महावीर कोलवाशरी ग्रुप ने 10 करोड़, फील ग्रुप ने 11 करोड़ और पारस कोल वाशरी ने 6.50 करोड़ रुपये सरेंडर किया है। टैक्स चोरी के मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि महावीर कोलवाशरी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ा है।

कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी टीम की जांच अभी भी चल रही है। लेनदेन और आय का रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। टीम को करोड़ों रुपए के जीएसटी चोरी के खुलासे होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक MAHAVIR COAL WASHERIES में VISHAL KUMAR JAIN Director,  Arvind kumar Jain Director, Vikash Kumar Jain CEO(KMP), Richa Pahwa Company Secretary, Vinod kumar Jain Whole-time Director हैं।

इसी प्रकार PHIL COAL BENEFICATION PRIVATE LIMITED में LALIT KUMAR JHA Director, PRAVEEN CHANDRA JHA Director और PRADEEP CHANDRA JHA Director हैं. इसी प्रकार PARAS POWER AND COAL BENEFICATION LIMITED में RAHUL SHUKLA Director, PRASHANT KUMAR JAIN Director, SATENDRA KUMAR JAIN Director और SANDEEP KUMAR JAIN Director हैं।