चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में अलसुबह जीएसटी (GST) की टीम ने छापेमारी की है। जीएसटी की रेड से शहर में हड़कंप की स्थिति है। समाचार के लिखे जाने तक जीएसटी की कार्रवाई जारी थी।

जानकारी के अनुसार इंदौर में रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारी के यहां पर जीएसटी का छापा पड़ा है। भारी मात्रा में जीएसटी चोरी की सूचना मिलने पर जीएसटी विभाग द्वारा छापा मारा गया है। आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी दुकानों में दस्तावेज खंगाल रहे है। ऑनलाइन पेमेंट और बही खातों में लेनदेन की एंट्री चेक हो रही है। मार्च के पहले जीएसटी विभाग बड़ी कार्रवाई कर रहा है। जीएसटी की कार्रवाई के चलते रेडीमेड गारमेंट सहित अन्य व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति है। टीम को बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की जानकारी लगी है। टीम में शामिल अधिकारी टैक्स से संबंधित सभी दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद विभाग द्वारा अधिकृत जानकारी दी जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H