रायपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा है कि अगर छत्तीसगढ़ की सत्ता पर कांग्रेस काबिज़ होती है तो पार्टी को प्रदेश की ज़िम्मेदारी सर्वहारा वर्ग के किसी किसान को सौंपनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ताल्लुक ओबीसी, आदिवासी या अनुसूचित जाति से ही होना चाहिए. इस नाते उन्होंने अपनी दावेदारी भी मुख्यमंत्री पद के लिए ठोंक दी है. 

धनेंद्र साहू से जब पूछा गया कि क्या वे खुद मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ये ज़िम्मेदारी मिलती है तो वे आलाकमान और प्रदेश की जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे. 

धनेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि हर तरह से कांग्रेस के जीत की खबर मिल रही है. गौरतलब है कि धनेंद्र साहू के साथ ताम्रध्वज साहू कांग्रेस की सरकार आने पर मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं.

माना जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार अगर प्रदेश में बनती है तो भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत सीएम की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. इस रेस में धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे और सत्यनारायण शर्मा भी बने हुए हैं.

धनेंद्र साहू का ये बयान तब आया है जब आदिवासी सीएम की मांग को लेकर कांग्रेस के आदिवासी नेता दिल्ली में हैं. धनेंद्र साहू के इस बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है.