रायपुर. नक्सल टेरर फंडिंग में एनआईए ने झारखंड, बिहार, ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के 26 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में अब तक तीन देशी पिस्टल, एक राइफल, नक्सल साहित्य व कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार एनआईए ने स्थानीय पुलिस, की मदद से बिहार के जहानाबाद में आठ, पटना में दो, अरवल में एक, नालंदा में एक, गया में आठ, नवादा में एक और औरंगाबाद में दो स्थानों पर छापेमारी की. इसके अलावा ओडिशा के भुवनेश्वर में एक और आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में भी एक स्थान पर छापे मारे.
इस दौरान शीर्ष नक्सलियों के घरों की घंटों सघन तलाशी ली गई. नक्सली घटनाओं से तार जुड़े होने के अलावा हथियारों की आपूर्ति तथा लेवी की करोड़ों की रकम से जुड़े मामले में छापेमारी की आशंका है. गया, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, जहानाबाद और अरवल जिलों में छापेमारी के दौरान एनआईए की टीमों को कई अहम जानकारियां मिली हैं.
टीम ने औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के कासमा में शनिवार को छापेमारी की जहां शीर्ष नक्सली नेता प्रमोद मिश्रा का घर है. इसके अलावा गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र में सिमरहुआ में भी नक्सली अनिल यादव उर्फ संदीप यादव उर्फ पंकज उर्फ जमशेद के घर पर छापेमारी की गई. घर में बक्सा, पलंग, अलमीरा आदि खोलकर पूरी तलाशी ली गई. प्रमोद मिश्रा के दोनों बेटे सूचित मिश्रा और संजीत मिश्रा को कुछ समय के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया. तलाशी के बाद टीम ने यहां से दो किताबें अच्छे कम्यूनिस्ट कैसे बनें और यह जंगल हमारा है, लेकर चले गए.
परिवार के सभी सदस्यों का पैन कार्ड, आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिखकर अधिकारी ले गए. इधर बंदेया थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव में नक्सली अनिल यादव के घर पर छापेमारी की. यहां अनिल यादव नहीं मिले जबकि उनकी मां तेतरी देवी यहीं पर थी. रफीगंज थाना क्षेत्र में नक्सली वारदात में कई महीने से जेल में बंद है. यहां कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
जहानाबाद जिले के सात और अरवल जिले के एक गांव में टीम ने छापेमारी की. मोबाइल बंद करा महिलाओं और पुरुषों से अलग-अलग पूछताछ की गई. इस दौरान अरवल के गांव से एक लाइसेंसी और एक अवैध हथियार जप्त किए जाने की सूचना है. एक पूर्व नक्सली और वर्तमान में मुखिया के पति के गार्ड को एनआईए की टीम ने हिरासत में लिया है.
टीम ने सर्च अभियान के दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त कर अपने साथ ले गई है. जेल में बंद और पूर्व में बिहार-झारखंड के शीर्ष कमांडरों में शामिल रहे जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना के रूस्तमपुर गांव के निवासी प्रदुमन शर्मा के अलावा हुलासगंज थाना के हीं धरमपुर निवासी नक्सली अनिल यादव, मोकिमपुर गांव के निवासी और पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार, केवला गांव के निवासी राजीव कुमार शर्मा का घर शामिल है. इसके अलावा मोकर गांव के निवासी और माओवादी संगठन के एरिया कमांडर रहे गुड्डू शर्मा, सलेमपुर निवासी और एरिया कमांडर राधेश्याम, मखदुमपुर के महंगूपुर गांव के निवासी और माओवादी संगठन के जोनल कमांडर रहे सतीश दास के घर में सर्च अभियान चलाया गया.
NIA Conducts Searches at Multiple Locations in States of Bihar, Jharkhand, Andhra Pradesh and Odisha in the Case of Maoist Terror Funding in the state of Bihar and Jharkhand (RC-05/2021/NIA/RNC) pic.twitter.com/05Du98Vgka
— NIA India (@NIA_India) February 12, 2022
एनआईए की टीम ने अरवल जिला के किंजर थाना अंतर्गत निरखपुर गांव के निवासी और पूर्व में नक्सली रहे आनंदी पासवान के घर में भी छापेमारी की. आनंदी पासवान की पत्नी वर्तमान में मुखिया हैं. गया के खिजरसराय, कोंच, आंती, बांकेबाजार, वजीरगंज सहित अन्य स्थानों पर घंटों छापेमारी अभियान चला.