शब्बीर अहमद,भोपाल। प्रदेश के नर्सिंग का पैरामेडिकल कॉलेज अब अपनी मर्जी से सीटें नहीं भर पाएंगे। कॉलेजों के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए अब प्रदेश परीक्षा से ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे। नए सत्र में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होंगे।

वन विभाग का लिपिक निलंबित: शराब के नशे में महिलाकर्मी के साथ किया था ये काम, VIDEO सामने आने के बाद हुई कार्रवाई

विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 से प्रवेश परीक्षा के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रशासन ने कहा कि यदि नर्सिंग काउंसलिंग व पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा कराने के लिए तैयार नहीं होता तो वीवी खुद प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इस संबंध में कार्यपरिषद में निर्णय लिया गया है। वहीं प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

Today Weather Update: तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी

बतादें कि, प्रदेश में नर्सिंग व पैरामेडिकल के लगभग 500 कॉलेज है। नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, होगी तो पैरामेडिकल कॉलेज में डीएमएलडी, बीएमएलडी सहित अन्य कोर्स में प्रवेश मिलेगा। इससे पहले नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज अपनी मनमर्जी से प्रवेश देते थे। पर अब ऐसा नहीं होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H