पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के वन विभाग में पदस्थ लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, अधिकारी ने ड्यूटी के दौरान शराब पी थी। इतना ही नहीं उसने शराब के नशे में महिलाकर्मी के साथ बदसलूकी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

यह वीडियो सिंगरौली वन विभाग ऑफिस में पदस्थ लिपिक शिवराज सिंह का है। अफसर ने ड्यूटी के दौरान अपनी कुर्सी पर बैठकर शराब पी। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने शराब पीने के बाद महिला कर्मचारी से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि यह तक धमकी दी कि वो अगर जाएंगे तो उस महिला कर्मचारी को भी बर्बाद कर देंगे।

वन विभाग के नशेबाज लिपिक का Video वायरल: नशे में धुत होकर महिला कर्मी से की गाली गलौज, कहा- जाऊंगा तो तुम्हें भी बर्बाद कर दूंगा

महिला ने SP से की थी शिकायत

इस मामले को लेकर महिला कर्मी ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अधिकारी से अपने और परिवार की जान को खतरा बताया था। वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद लिपिक को सस्पेंड किया गया है।

Today Weather Update: तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H