शब्बीर अहमद, भोपाल। साइबर पुलिस ने डिजिटल और प्रिंट मीडिया को 15 अगस्त के मौके पर सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन डिजिटल और प्रिंट मीडिया की वेबसाइट पर साइबर हमला हो सकता है।

भोपाल की साइबर पुलिस ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। साइबर पुलिस के मुताबिक हैकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाइव कार्यक्रम के दौरान बीच में दूसरे देश का झंडा और अलगाववादी वीडियो प्रसारित कर सकते हैं। साइबर पुलिस ने मीडिया हाउसेस को सिक्योरिटी ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं।

साइबर पुलिस द्वारा मीडिया हाउसेस को आवश्यक सिक्योरिटी कदम उठाने के लिए कहा गया है। जारी अलर्ट में नेटवर्क सिक्योरिटी के कुछ सुझाव भी मीडिया हाउसेस को दिए गए हैं साथ ही ऐसा करने में अगर किसी तरह की कोई कठिनाई होने पर उन्हें साइबर पुलिस से मदद लेने की सलाह दी गई है।

सिक्योरिटी के लिए उठाने होंगे ये कदम

  1. Network में Physical Firewall स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें।
  2. Firewall पर नेटवर्क access हेतु सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करें।
  3. वर्तमान में उपयोग हो रहे समस्त पासवर्ड को बदलकर नवीन स्ट्रॉग पासवर्ड बनाना सुनिश्चित करें। 4), आपके नेटवर्क में उपयोग किए जा रहे सर्वर में यदि open port है तो इसे सुरक्षित करें।
  4. नेटवर्क हेतु Anti-malware /Anti-Trojan/Anti-virus का updated version इंस्टॉल करें।
  5. Admin login password की गोपनियता सुनिश्चित करें तथा पासवर्ड स्ट्रांग करें। 7).नेटवर्क सिक्यूरिटी ऑडिट तत्काल करवाकर नेटवर्क में vulnerability ज्ञात कर सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करें।