शिवा यादव,सुकमा. अभी-अभी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के साकलेर जंगलों में जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है. जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं डीआरजी के 2 जवान शहीद हो गए है. डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने यह सयुक्त कार्रवाई की है. इस घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक मीणा ने की है.

एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे, तभी करीब 10 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गया. जिसमें 8 नक्सलियों को ढेर किया गया है. 8 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं डीआरजी के 2 जवान दिर्दो रामा और माड़वी जोगा शहीद हो गए है. हालांकि मुठभेड़ अभी खत्म हो गया है.

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ और  कोबरा बटालियन की टीम शामिल है. इसी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जवानों की टीम सुबह से ही जंगलों पर सर्चिंग पर निकली हुई है. जवानों को सूचना मिली थी कि किस्टाराम थाना क्षेत्र जंगलों में नक्सली छूपे हुए है. जिसके बाद जवानों ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े इनामी नक्सली शामिल हो सकते है. नक्सलियों के खात्मे के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें सफलता भी मिली है, हालांकि इसमें जवानों को भी शहादत देनी पड़ी है. इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए है. बता दें कि दिन में यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी सुबह चिंतागुफ़ा थाना क्षेत्र के एलमागुडा गोंदराजपाड के बीच कोबरा बटालियन के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुआ. जिसमें एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से दो नक्सली की शिनाख्त हो गई है. DVC मेंबर ताती भीमा व राजे 6 अन्य नक्सली शामिल है. साथ ही 10 एसएलआर हथियार बरामद किया गया है.