प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड के 27 दिन बाद मंगलवार को प्रयागराज में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के दफ्तर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस को कार्यालय के अंदर 10 पिस्तौल, करोड़ों रुपयों की गड्डी, कारतूस बरामद हुआ. नोटों की गिनती जारी है. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

शूटआउट के 27 दिनों बाद पुलिस ने छापा मारा है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. इसके अलावा दफ्तर से पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं प्रयागराज पुलिस की कई लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस कस्टडी से शाइस्ता कैसे फरार हुई थी? अतीक के दो बेटों को लेकर भी पुलिस की लापरवाही सामने आई.

देखिए वीडियो –

बताया जा रहा है कि अतीक के दफ्तर में करोड़ों रुपए नगद मिले हैं. अतीक के दफ्तर से 10 पिस्तौल भी बरामद हुई हैं. अब अतीक के दफ्तर में नोटों की गिनती कर करने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस पर सवाल उठ रहा है कि 27 दिनों तक अतीक के दफ्तर पर छापा क्यों नहीं पड़ा?

इसे भी पढ़ें – उमेश पाल हत्याकांड : असद के करीबी राजदार को क्राइम ब्रांच ने उठाया, पिस्टल बरामद

फिलहाल अतीक के कार्यालय पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी टीम के साथ मौजूद है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों के खिलाफ भी बुलडोजर का एक्शन जारी है. इसी दौरान पांच लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने की कार्रवाई भी की गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक