रायपुर. नवा रायपुर अटल नगर में होलसेल कॉरिडोर अब नहीं बनेगा. नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्ट को रद्द कर कॉमर्शियल हब निर्माण पर विचार किया जा रहा है. यहां अब सीटी डेवलपेंट के तहत सड़क, नाली, बिजली, पेयजल और अन्य अधोसंरचना निर्माण का कार्य शुरू चुका है. नवा रायपुर के संतुलित विकास के लिए साथ ही विभिन्न सेक्टरों में व्यस्थापित, निवेश और वाणिज्यिक गतिविधियां को गति देने जमीन आवंटित किया जा रहा है.


भाजपा सरकार ने बदला पूर्व कांग्रेस सरकार का फैसला
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सरकार में होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट बनाने का फैसला लिया गया था. इसके लिए बकायदा 1083 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई थी. दावा था कि यह दक्षिण एशिया और देश का सबसे बड़ा थोक व्यावासयिक बाजार बनेगा. इसके बाद कारोबारियों को 540 रुपए वर्गफीट जमीन आबंटित करने और इसके निर्माण में अतिरिक्त राशि शासन से व्यय किया जाना था. लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने पूर्व कांग्रेस सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया.
राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष का कहना है कि नवा रायपुर में होलसेल कॉरिडोर विकसीत किए जाने की जरूरत है. इससे व्यापार और प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही रायपुर शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. फिलाहाल शासन की ओर से होलसेल कॉरिडोर या कॉमर्शियल निर्माण के संबंध में कोई प्रस्ताव या सुझाव नहीं मांगा गया है.
सीधा सपाट EP-3 | SINGER ANURAG SHARMA छत्तीसगढ़ी PODCAST वैभव बेमेतरिहा के संग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें