प्रतापगढ़. अतीक-अशरफ हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माफिया बदर्स के तीनों शूटरों को लेने के लिए प्रयागराज पुलिस प्रतापगढ़ जिला कारागार पहुंची. जहां तीनों हत्यारोपियों को पुलिस प्रयागराज लेकर रवाना हुई. बताया जा रहा है कि रिमांड लेने के लिए तीनों को CJM कोर्ट में SIT पेश करेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों हत्यारोपी लवलेश, सनी और अरुण को लेने के लिए प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस प्रतापगढ़ जिला जेल पहुंची. जहां से तीनों को पेशी के लिए प्रयागराज ले जाया गया. तीनों शूटरों को लेकर पुलिस प्रतापगढ़ जिला जेल से रवाना हो गई है. जहां सीजेएम कोर्ट में तीनों आरोपियों को पेश किया जाएगा. कोर्ट में पुलिस रिमांड की मांग करेगी.
बता दें कि मंगलवार को डीएम-एसपी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. इस दौरान अफसरों ने जेल प्रशासन को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. मंगलवार से कयास लगाया जा रहा था कि कभी एसआईटी की टीम प्रतापगढ़ पहुंच सकती है. ऐसे में आज बुधवार को अल सुबह लगभग 6.30 बजे ही प्रयागराज पुलिस प्रतापगढ़ जिला कारागार पहुंची, जहां 8 बजे से तीनों को लेकर प्रयागराज रवाना हो गई है.
तन्हाई बैरक में रखे गए थे आरोपी
अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला कारागार के तन्हाई बैरक में रखा गया था. सोमवार को तीनों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था. तन्हाई बैरक एक ऐसी बैरक होती है, जिसकी लंबाई-चौड़ाई बहुत ही कम होती है. इस बैरक में ऐसे कैदियों और अपराधियों को रखा जाता है जो ज्यादा खूंखार और आपराधिक प्रवृति के होते हैं. यह किसी सामान्य कैदी की बैरक से अलग होती है. तन्हाई बैरक में रहने वाले कैदियों को बैरक में ही खाने-पीने की व्यवस्था मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा इनमें रहने वाले आरोपियों का जेल में रहने वाले अन्य कैदियों से संपर्क तोड़ दिया जाता है. साथ ही यह अन्य बैरकों के अलावा अधिक सुरक्षित मानी जाती है.
शनिवार को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
गौरतलब है कि प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के 15 अप्रैल, शनिवार को देर शाम तीनों आरोपियों ने पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद तीनों हत्यारोपियों ने खुद सरेंडर कर दिया था. फिलहाल पहले तीनों को नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन गैंगवार की आशंका के चलते तीनों हत्यारों को प्रतापगढ़ जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: प्रतापगढ़ जिला जेल में अलर्ट: डीएम-एसपी ने किया कारागार का औचक निरीक्षण, तीनों हत्यारोपियों की बैरक की ली तलाशी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक