अमर मंडल, पखांजुर (कांकेर)। कांकेर जिले में बीएसएफ कैम्प के विरोध में 18 ग्राम पंचायतों के नाराज पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्यों ने अपना सामूहिक इस्तीफा जिला प्रशासन को सौंप दिया है। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस्तीफा दिये जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

दरअसल कोयलीबेड़ा ब्लॉक स्थित करका घाट और तुमिर घाट में लगाए गए बीएसएफ कैम्प के विरोध में सर्व आदिवासी समाज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है। धरना के चार दिन बाद भी प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को लेकर जब किसी भी तरह की कोई पहल नहीं की गई तो विरोध में 18 ग्राम पंचायतों के नाराज सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों ने एसडीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

मामले में कोयलीबेड़ा ब्लाक के सरपंच रतन कुमार ध्रुव का कहना है कि करका घाट और तुमिर घाट में बीएसएफ कैम्प जहाँ लगाया गया है वहाँ आदिवासी समुदाय का देव स्थल है और क्षेत्र पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आता है। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एव गायता पटेल को सूचित किये बगर बीएसएफ कैम्प लगाया गया है, जिसका विरोध क्षेत्र की जनता एव जनप्रतिनिधि लगातार कर रहे हैं।

आज पखांजुर 4 बीएसएफ कैम्प हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का चौथा दिन है। मगर शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। क्षेत्र के चुने गए जनप्रतिनिधियों की ही जब सरकार और प्रशासन नहीं सुनती तो वहां ऐसे पदों पर रहने का कोई फायदा ही नहीं। जब जनप्रतिनिधियों की ही नहीं सुनी जा रही तो जनता कैसे जनप्रतिनिधियों पर भरोसा करेगी। इसलिए सरकार द्वारा कैम्प नहीं हटाने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया।

फिलहाल कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 18 सरपंच जनपद एव जिला पंचायत के सदस्य पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एसडीएम) के समक्ष सामूहिक इस्तीफा दिए हैं। वहीं पखांजुर क्षेत्र के 85 सरपंच सहित कुल 120 से भी ज़्यादा जनप्रतिनिधियों के सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।

मामले में जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 11 के सदस्य दिलीप कुमार बघेल ने बताया क्षेत्र में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के करका घाट और तुमिर घाट में लगाए गए बीएसएफ कैम्प उक्त जगह पर आदिवासी समुदाय के देवस्थल है. जिसकी वजह से ग्रामीण यहाँ बीएसएफ कैम्प हटाने के मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. क्षेत्र द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं भी ग्रामीणों की जायज मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हु. आज पखांजुर ने बीएसएफ कैम्प हटाने के मांग को लेकर चौथे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है जिस पर शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया नहीं गया है. क्षेत्र के जनता के मन को ठेस ना लगे इसलिए हम सामुहिक तौर पर सरपंच जनपद एव जिला पंचायत के सदस्य इस्तीफा दिए हैं