अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में कलेक्टर के अकाउंट से करोड़ों रुपए के घोटाले और का मैसेज रीट्वीट करने से प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। मामला सामने के बाद अपर कलेक्टर ने अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर के ट्विटर अकाउंट से सरकार विरोधी ट्वीट से प्रदेश के सियासी गलियारों के अलावा प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। ट्विटर पर प्रदेश में 86 हजार करोड़ के घोटाले का उल्लेख है। ट्विटर पर लिखा है, जनता अब भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। यह ट्वीट बैतूल कलेक्टर के ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट होने पर हड़कंप मच गया है।

Read more- दिल दहलाने वाला मामलाः अलीराजपुर में छात्रावास की कक्षा पांचवीं की बच्ची ने लगाई फांसी, इधर सागर में दंरिदा बना बाप, 12 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

बताया जाता है कि बैतूल जिला जनसंपर्क विभाग (पीआरओ) के माध्यम से ट्विटर हैंडल हो रहा था। मामला सामने आने के बाद अपर कलेक्टर ने गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि वर्तमान में अमन बीर सिंह बैंस बैतूल कलेक्टर हैं।

Read more- महिला आरक्षण पर श्रेय की सियासत: दिग्विजय बोले- राजीव गांधी का सपना पूरा, बीजेपी ने कहा- UPA ने सरकार जाने की डर से पेश नहीं होने दिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus