शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर से तनखैया करार दिया गया है। इसके पहले भी वह अपनी गलतियों के कारण तनखइया घोषित हो चुके हैं। इस बार श्री पटना साहिब ने सुखबीर बादल को यह सजा सुनाई है। सजा का कारण बताया गया है कि सुखबीर बादल को पांच प्यारो ने हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन वह निर्धारित समय पर नहीं पेश हुए, जिस कारण उन्हें यह सजा दी गई है।
अब तनखइया घोषित होने के बाद उन्हें अलग अलग तरह की सजा सुनाई जाएगी। इसके पहले श्री अकाल तख्त साहिब ने 30 अगस्त 2024 को सुखबीर बादल को तनखैया करार किया था। सुखबीर बादल के विरोधी गुट के नेताओं ने साल 2007 से 2017 के बीच अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान लिए गए कुछ धार्मिक फैसलों पर सवाल उठाए थे। अभी सुखबीर बादल की सजा पेंडिंग है।

क्यों घोषित किया जाता है तनखइया
आपको बता दें कि सिख पंथ के अनुसार कोई भी सिख अगर धार्मिक तौर पर कुछ गलत करता है तो उसे तनखैया करार दिया जाता है। इसका फैसला सिखों का सर्वोच्च तख्त अकाल तख्त साहिब से किया जाता है। तनखैया घोषित होने के बाद संबंधित व्यक्ति सिख संगत के सामने हाजिर होकर अपनी गलती के लिए क्षमा मांग सकता है। इसके अलावा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में उसके गुनाह की समीक्षा की जाती है। फिर उसी हिसाब से दंड तय किया जाता है।
- मेरा प्रमोशन हुआ है! फर्जी लेटर लेकर नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंची सब इंजीनियर, जांच के बाद FIR दर्ज
- 31 साल पुराने अंधविश्वास से जुड़े हत्या मामले में बड़ा फैसला : हाईकोर्ट ने बदला ट्रायल कोर्ट का निर्णय, सभी आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
- बेटे का शव देखकर मां की मौत: जालौन में एक घर से उठी दो अर्थी, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
- बनारस से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात: PM मोदी ने हरी झंडी देकर किया रवाना, सांसद VD शर्मा के साथ राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने किया सफर
- उजियार 2025 : छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति की दिखी झलक, विद्वानों ने कहा – छत्तीसगढ़ को समझना है तो छत्तीसगढ़ी पढ़ना, लिखना और बोलना जरूरी
