शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर से तनखैया करार दिया गया है। इसके पहले भी वह अपनी गलतियों के कारण तनखइया घोषित हो चुके हैं। इस बार श्री पटना साहिब ने सुखबीर बादल को यह सजा सुनाई है। सजा का कारण बताया गया है कि सुखबीर बादल को पांच प्यारो ने हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन वह निर्धारित समय पर नहीं पेश हुए, जिस कारण उन्हें यह सजा दी गई है।
अब तनखइया घोषित होने के बाद उन्हें अलग अलग तरह की सजा सुनाई जाएगी। इसके पहले श्री अकाल तख्त साहिब ने 30 अगस्त 2024 को सुखबीर बादल को तनखैया करार किया था। सुखबीर बादल के विरोधी गुट के नेताओं ने साल 2007 से 2017 के बीच अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान लिए गए कुछ धार्मिक फैसलों पर सवाल उठाए थे। अभी सुखबीर बादल की सजा पेंडिंग है।

क्यों घोषित किया जाता है तनखइया
आपको बता दें कि सिख पंथ के अनुसार कोई भी सिख अगर धार्मिक तौर पर कुछ गलत करता है तो उसे तनखैया करार दिया जाता है। इसका फैसला सिखों का सर्वोच्च तख्त अकाल तख्त साहिब से किया जाता है। तनखैया घोषित होने के बाद संबंधित व्यक्ति सिख संगत के सामने हाजिर होकर अपनी गलती के लिए क्षमा मांग सकता है। इसके अलावा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में उसके गुनाह की समीक्षा की जाती है। फिर उसी हिसाब से दंड तय किया जाता है।
- पंजाब में बारिश का अलर्ट नहीं, तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री कम
- फिर आमने सामने आए बुआ-बबुआ! योगी सरकार की तारीफ पर अखिलेश ने साधा निशाना, बोले- सांठगांठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी
- फांसी या साजिश? पेड़ से लटकी मिली बुजुर्ग महिला की लाश, पैर जमीन पर टिके, गांव में फैली सनसनी
- ‘पिता की मृत्यु पर भी छुट्टी नहीं, मंदिर जाने पर अपशब्द’ : आईजी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में DGP और SP के खिलाफ FIR, IAS पत्नी ने रूकवाया पोस्टमॉर्टम !
- सरकार के संरक्षण में हो रही… करन माहरा ने वोट चोरी अभियान में लिया हिस्सा, भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोला करारा हमला