प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के चाम्पा में हनुमान धारा नहाने गए तीन नाबालिग बच्चे लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। तीनों बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पल त्रिदेव घाट के किनारे मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस, SDRF टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। तीनों बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है।

लापता बच्चों की पहचान रूद्र, युवराज और नेलशन के रूप में हुई है। ये क्रमशः कक्षा 5वीं, 8वीं और 9वीं के छात्र हैं और मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों दोस्त सुबह करीब 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा में नहाने आए थे। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की।

जब परिवारजन हनुमान धारा त्रिदेव घाट पहुंचे तो वहां बच्चों का सामान मिला, फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चांपा पुलिस, SDRF टीम और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

हसदेव नदी के जल प्रवाह को कराया बंद

एसडीएम पवन कोसमा भी घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। संभावित हादसे की आशंका को देखते हुए हसदेव नदी के जल प्रवाह को अस्थायी रूप से बंद कराया गया है। बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।