शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएचएम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए प्रभाई ईई का नाम ऋषभ कुमार जैन है।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक सिवनी जिला अस्पताल के मरम्मत और उन्नयन के कार्य का 44 लाख बिल था। जिसका फाइनल बिल 5 लाख रुपये बकाया था। भोपाल के सतपुड़ा भवन में पदस्थ ईई ऋषभ जैन ने बिल के एवज में आधारताल जबलपुर निवासी ठेकेदार चंद्रभान विश्वकर्मा से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इसे भी पढ़ें ः 9 बच्चे वाले BJP विधायक बोले- बच्चे भगवान की देन, नियंत्रण इंसान के बस में नहीं, ज्यादा हो जाए तो सरकार समझे
रिश्वत नहीं देने पर आरोपी ने ईई ने उनका बिल साल भर से अटका कर रखा था। पीड़ित ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस के पास की। आरोपी ईई ऋषभ जैन रिश्वत लेने के लिए पीड़ित को हबीबगंज रेलवे स्टेशन बुलाया था। लेकिन वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे 2 लाख रुपये कैश और 1 लाख का चेक लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।
इसे भी पढ़ें ः गहरी नींद में सोए हुए थे लोग, आधी रात उठने लगी आग की लपटें, 7 मकान आए चपेट में, 1 की मौत
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक