चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गोगो पेपर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसाकर ने आज इसे प्रतिबंधित करने का आदेश निकाला था। जिसके बाद कई थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोगो पेपर जब्त किए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान भारी मात्रा में इसे जब्त करने की कार्रवाई की गई। 

गोगो पेपर को बैन करने को लेकर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसाकर ने एक आदेश जारी किया था। इसमें गोगो पेपर को बैन करने के साथ इसे जब्त करने का आदेश दिया था। बता दें कि गोगो पेपर गांजा चरस सहित मादक पदार्थ के सेवन में काम आता है। कमिश्नर ने आदेश में कहा था कि रोलिंग पेपर, गोगो स्मोकिंग कोन, परफेक्ट रोल का चलन बढ़ गया है जो की मादक पदार्थ (चरस, गांजा आदि) को सुगमता से अपने साथ रखने, छुपाने, व सेवन करने में आसान/सरल है। 

इसमें टाइटेनियम ऑक्साइड, पोटेशियम नाइट्रेट, आर्टिफिसल डाई, कैल्शियम कार्बोनेट, तथा क्लोरीन ब्लीच जैसे जहरीले पदार्थ पाए जाते हैं  जो की मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। रोलिंग पेपर, गोगो स्मोकिंग कोन, परफेक्ट रोल पान की दुकान, परचून/ किराने व चाय की दुकानों जैसे सहज उपलब्ध स्थानों में विक्रय किया जाने लगा है जिससे सरलता से नाबालिगों/युवाओं को उपलब्ध है।

खतरा उत्पन्न होने की स्थिति को रोकने के लिए पान की दुकान, परचून/किराने व चाय की दुकानों जैसे सहज उपलब्ध स्थान से रोलिंग पेपर, गोगो स्मोकिंग कोन, परफेक्ट रोल के विक्रय को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus