लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी बीच निकाय चुनाव को लेकर RLD की बड़ी तैयारी की खबर सामने आ रही है. गठबंधन में सीटें तय करने की कवायद तेज हो गई है. वहीं RLD प्रमुख जयंत चौधरी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता ने एहसास दिलाया है.

दरअसल, उपचुनाव में खतौली विधानसभा से मिली सफलता के बाद RLD के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जिससे सपा से गठबंधन में सीटें तय करने की कवायद अब तेज हो गई है. इसके लिए RLD ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है.

इसे भी पढ़ें- निकाय चुनाव में महंगे गिफ्ट देने वालों पर रहेगी कड़ी नजर, राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

वहीं दूसरी तरफ RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को जनता ने एहसास दिलाया है. गन्ने का सही मूल्य लेना है तो विपक्ष मजबूत करो. एक माह से चीनी मिल चल रही, लेकिन भाव घोषित नहीं हुआ.

जयंत चौधरी ने कहा कि किसान की लागत बढ़ रही, जबकि मूल्य बढ़ना चाहिए. जनता ने कुछ सोच समझकर उपचुनाव जिताया है. उन्होंने कहा कि मृतक किसानों को परिजनों को नौकरी नहीं मिली. किसानों के परिवार को मुआवजा नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- छात्रा के साथ बॉयफ्रेंड ने किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी के परिजनों ने किया पीड़िता को बेइज्जत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus