शिवम मिश्रा, रायपुर। रेलवे के कर्मचारियों से मिलीभगत कर टिकट दलाली के एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। आरपीएफ की क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच ने रायपुर रेलवे के आरक्षण में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षण सुपरवाइजर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए लोगों पर टिकट दलाली किये जाने का आरोप है।
आईजी को रायपुर के रेलवे आरक्षण केन्द्र में टिकट दलाली की शिकायत मिली थी। जानकारी के मुताबिक आरपीएफ की नाक के नीचे टिकट दलाली का धंधा रेलवे आरक्षण केन्द्र में बड़ी आसानी से फल-फूल रहा था। रायपुर आरपीएफ की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए आरपीएफ आईजी ने रायपुर की बजाय एसईसीआर की जोन को कार्रवाई की बागडोर सौंपी। जिसके बाद टीम ने दबिश देते हुए रायपुर रेलवे के आरक्षण सुपरवाइजर सुदीप्तो हाजरा समेत 7 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरक्षण सुपरवाइजर सुदीप्तो हाजरा की ड्यूटी नहीं थी वह महिला क्लर्क को उठाकर दलाल के लिए टिकट बुक कर रहा था। जिसे आरपीएफ की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सुदीप्तो हाजरा, सुशील पटेल, मोहम्मद शिबू, दीपक नामदेव, संजीव पांडेय, नसीम खान और पुरषोत्तम बन्दे है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शिबू इनमें मुख्य दलाल है।