Bihar News: बिहार के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। दूध और उससे जुड़े उत्पादों की कीमतों में बड़ी राहत दी गई है। सुधा, अमूल और रेल नीर के दामों में एक से दस रुपये तक की कटौती की गई है। नई दरें कल सोमवार, 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।

GST दरों में हुए सुधार का असर

कॉम्फेड ने शनिवार को जानकारी दी कि यह कटौती हाल ही में हुई जीएसटी दरों में सुधार के कारण संभव हुई है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स ढांचे को सरल बनाते हुए चार स्लैब घटाकर अब केवल दो 5% और 18% रखे गए हैं। पहले 12% और 28% की दरें भी लागू थीं।

सुधा उत्पादों के नए दाम

टेबल बटर (50 ग्राम): ₹32 से घटकर ₹31

टेबल बटर (100 ग्राम): ₹56 से घटकर ₹55

टेबल बटर (500 ग्राम): ₹275 से घटकर ₹270

पनीर (100 ग्राम): ₹47 से घटकर ₹46

पनीर (200 ग्राम): ₹90 से घटकर ₹85

पनीर (500 ग्राम): ₹210 से घटकर ₹205

टोन्ड मिल्क (टेट्रा पैक 1000 एमएल): ₹74 से घटकर ₹73

डीटीएम मिल्क (1000 एमएल): ₹70 से घटकर ₹68

स्पेशल पाउच घी (500 एमएल): ₹320 से घटकर ₹315

टेट्रा पैक घी (500 एमएल): ₹330 से घटकर ₹325

स्पेशल टिन पैक घी (1 किलो): ₹650 से घटकर ₹640

कॉम्फेड ने कहा कि मूल्य कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंचाया जाएगा।

अमूल और रेल नीर भी हुए सस्ते

इसी क्रम में अमूल ने भी अपने करीब 700 उत्पादों के दाम घटाने का ऐलान किया है। इनमें मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम और फ्रोजन स्नैक्स शामिल हैं। अमूल प्रबंधन का कहना है कि जीएसटी दरों में कटौती से जो लाभ मिला है, उसे सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाला पैक्ड वाटर रेल नीर भी अब घटे हुए दाम पर उपलब्ध होगा।

विशेषज्ञों की राय

आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि रोज़मर्रा की जरूरतों से जुड़े दूध-दही और बेकरी उत्पादों के दाम घटने से आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी। साथ ही रेल नीर सस्ता होने से यात्रियों की जेब पर भी बोझ कम होगा।

ये भी पढ़ें- टैबलेट खरीदने के लिए मिलेंगे 25 हजार, सुबह-सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान, विकास मित्रों का बढ़ाया भत्ता