रायपुर. व्यापारियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. गोल बाजार के व्यापारियों को अब मालिकाना हक मिलेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोल बाजार का विकास और निर्माण शुल्क को माफ किया है.

महापौर एजाज ढेबर और व्यापारियों ने शनिवार को सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. महापौर ढेबर ने बताया कि भूपेश सरकार ने गोल बाजार के विकास शुल्क, निर्माण शुल्क को माफ कर दिया है. अब 123 करोड़ के जगह निगम के खाते में 80 करोड़ आएगा. भले ही निगम के हिस्से में राशि कम हुई है, लेकिन व्यापारियों को राहत मिली है.

महीनेभर में पूरी हो जाएगी कानूनी प्रक्रिया

महापौर ढेबर ने बताया कि एक माह के अंदर तमाम जो कानूनी प्रक्रिया है उसको पूरी कर ली जाएगी. दावा आपत्ति के दौरान 500 से ज्यादा व्यापारियों ने विकास शुल्क और निर्माण शुल्क को लेकर ज्यादातर आपत्ति किए थे, जिसे लेकर सरकार ने व्यापारियों और राहत दी है.