मथुरा. नितेश यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से इकलौती बेटी आयुषी (22) की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी. आयुषी मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्या में उसकी पत्नी ब्रजबाला भी शामिल रही. पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार, लाइसेंसी रिवाल्वर और युवती का मोबाइल बरामद कर लिया.
हत्या की वजह मां और पिता को बिना बताए शादी करना है. युवती ने साथ पढ़ रहे छात्र छत्रपाल गुर्जर निवासी भरतपुर राजस्थान से आर्य समाज मंदिर में करीब एक साल पहले शादी कर ली थी. बार-बार छुपकर उससे मिलती थी. टोकने पर भी बात न मानने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. आयुषी दिल्ली के देहली ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीसीए की छात्रा थी. पुलिस लाइन सभागार में कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पिता नितेश ने 17 नवंबर की दोपहर 2 बजे मकान नंबर 2461, स्ट्रीट नंबर 65, ब्लॉक ई/2 मोलरबंद एक्सटेंशन, बदरपुर, नई दिल्ली में दो गोलियां मारकर बेटी की हत्या कर दी थी. बेटी की हत्या के बाद वह साफ बचना चाहता था. इसलिए प्लान के तहत 11 घंटे तक घर में शव को रखे रखा. पॉलिथीन में पैक करके ट्रॉली बैग में बंद कर लिया. रात का इंतजार किया.
इसे भी पढ़ें – श्रद्धा जैसा आराधना हत्याकांड : युवक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, 5 टुकड़ों में मिली सिर कटी लाश
आयुषी मर्डर की पूरी कहानी
17 नवंबर की देर रात 3 बजे दंपती कार में हाईवे होकर निकले. हाईवे के कोटवन टोल पर 18 नवंबर की सुबह 5 बजे सीसीटीवी में यह कार कैद हुई. चालक सीट पर पिता तो बराबर वाली सीट पर मां ब्रजबाला बैठी हुई दिख रही थी. वृंदावन होकर कार से एक्सप्रेसवे पर चढ़े. उसके बाद माइल स्टोन 108 पर कृषि अनुसंधान केंद्र राया में सुबह 6.50 बजे ट्रॉली बैग को सर्विस रोड पर झाड़ियों में फेंक गए. सुनसान रास्ते पर फेंकने के बाद दंपती अपनी कार से एक्सप्रेसवे होकर घर के लिए दिल्ली चले गए. मांट टोल (जाबरा) पर सुबह 7.10 बजे कार सीसीटीवी में जाते हुए कैद हुए. घर पहुंचने के बाद पिता लापता हो गया. पुलिस को स्वॉट टीम और राया पुलिस के अलावा 14 टीमों की मेहनत रंग लाई. एक कॉल ने ट्रॉली बैग में मिली खून से लथपथ लाश की पहचान करा दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक