शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मतदाता सूची पुनरीक्षण में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पार्टी के करीब 50 फीसदी बूथ लेवल एजेंट (BLA) निष्क्रिय पाए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि इन निष्क्रिय BLA में से लगभग 3 हजार पिछले डेढ़ साल में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने 30 सितंबर तक 50 हजार नए BLA तैयार करने का लक्ष्य रखा है।  

READ MORE: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का वीडियो: विवेक तन्खा ने किया शेयर, जीतू के सनसनीखेज खुलासे और बीजेपी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

पार्टी को 73 हजार सक्रिय BLA की सूची निर्वाचन आयोग को सौंपनी है। निर्वाचन आयोग पहले दो बार कांग्रेस को BLA की सूची जमा करने की डेडलाइन दे चुका है। अब नई तारीख के अनुसार, कांग्रेस को 30 सितंबर तक यह सूची जमा करनी होगी। सूची मिलने के बाद निर्वाचन आयोग इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा। ये BLA आयोग की टीम के साथ मिलकर मतदाता सूची पर काम करेंगे। इस खुलासे ने कांग्रेस के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, और पार्टी अब संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से कदम उठा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H