सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पल्हापुर गांव में मां, पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या अनुराग सिंह ने नहीं, बल्कि उसके बड़े भाई अजीत सिंह ने की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराग के सिर में दो गोलियां लगने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने अजीत से कड़ाई से पूछताछ की. 

अजित ने परिवार के सभी छह लोगों की हत्या की बात कबूल कर ली. तफ्तीश में तथ्य उजागर हुए हैं कि संपत्ति विवाद में अनुराग, उसकी पत्नी प्रियंका व तीन मासूमों के साथ मां सावित्री की भी हत्या कर दी. पहले पुलिस ने अजीत और अन्य परिजनों के हवाले से बताया था कि शनिवार तड़के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर अनुराग ने खुदकुशी कर ली. मगर अब पुलिस ने पूरा खेल खोल दिया है.

इसे भी पढ़ें – Sex, Blackmail & Murder: डेटिंग एप से दो युवकों की हुई दोस्ती, किया समलैंगिक सेक्स, Video बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, परेशान होकर दोस्त ने किया कत्ल

अनुराग को नशे का आदी और मानसिक रोगी भी बताया गया था. पुलिस के मुताबिक, अजीत ने माना है कि उसने पहले अनुराग को मारा, उसके बाद मां और फिर अनुराग की पत्नी प्रियंका को गोली मारी. इस बीच बड़ी बेटी के जगने पर उसे भी गोली मार दी. इसके बाद सो रहे अनुराग के दो बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया.

इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद रविवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने आईजी रेंज तरुण गाबा को मौके पर भेजा तो पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड का मामला मानकर जांच शुरू की. अनुराग के ताऊ, बड़े भाई अजीत, उसकी पत्नी और दो नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. कुछ देर बाद अजीत टूट गया और उसने पूरी कहानी बता दी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक