शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक मिथिलेश दुरकुटे ने दोस्त से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की। आरोपी दोस्त ने एक लड़की के साथ मृतक का फर्जी वीडियो बनाया था। जिसके बाद उसे झूठे केस में फंसने की धमकी दे रहा था।

नशे में धुत युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग: तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, परिवार में झगड़े के बाद उठाया ये खौफनाक कदम  

दोस्त की धमकी से परेशान होकर युवक ने भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोपी दोस्त आदर्श मुरकुटे ने आकाश बिल गौर के साथ मिलकर मृतक को झूठे केस में फंसने की धमकी दी थी। आरोपी दोस्त ने एक युवती के साथ मृतक का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था।

MP में फिर गैंगरेप: महिला को अगवा कर रातभर किया दुष्कर्म, बेसुध हालत में खेत में छोड़कर भाग गए बदमाश

वहीं, मृतक का तीन पेज का सुसाइड नोट भी सामने आया है। जिसमें उसने लिखा है कि मैं मर जाऊंगा पर गलत काम नहीं करूंगा। मृतक ने सुसाइड नोट और सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे मौत का कारण आदर्श मुरकुटे है।

गौरतलब है कि युवक की बड़े तालाब के सेल्फी प्वाइंट के सामने से देर रात शव बरामद हुआ। मृतक बालाघाट के लांजी से मां का इलाज कराने भोपाल आया था। प्रताड़ित करने वाला दोस्त लांजी का ही पुराना दोस्त है। आरोपी आदर्श मुरकुटे भोपाल के कोलार इलाके में रहता है। फिलहाल पूरे मामले में कोहेफिजा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus