मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पूर्व महिला दिल्ली आयोग स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में स्वाति मालीवाल का मेडिकल हो गया है, उसकी रिपोर्ट भी सामने आई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोटें थीं, कुछ दूसरी जगह भी चोट के निशान पाए गए हैं.

स्वाति मालीवाल का 3 घंटे तक मेडिकल चला था, उसमें उनका एक्स रे किया गया, सीटी स्कैन भी हुआ. अभी तक मेडिकल रिपोर्ट को जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि स्वाति मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोटें लगी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट हुई थी. मारपीट भी सीएम के पीए बिभव कुमार द्वारा की गई.

इस मामले में अभी के लिए दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस आज सीएम आवास जा सकती है. वहां पर उसकी तरफ से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और कुछ दूसरे लोगों से पूछताछ भी होगी. स्वाति घटना वाले दिन जिस टैक्सी से सीएम आवास गई थीं, उसके ड्राइवर से भी पुलिस पूछताछ करने वाली है.

अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. सांसद संजय सिंह ने जरूर कहा कि सीएम द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पार्टी के स्तर पर नहीं हुई है.