स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 का आगाज हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेल भी चुकी है. जहां राजस्थान रॉयल्स को एक धमाकेदार मुकाबले में महज 4 रन से शिकस्त मिली है.
लेकिन इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स के इनफॉर्म ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के चोटिल होने की खबर है.
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अभी राजस्थान रॉयल्स ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक बेन स्टोक्स बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का कैच पकड़ने की चक्कर में चोटिल हो गए थे.
अखबार के मुताबिक मैच में इससे पहले कैच का एक मौका गंवाने के बाद स्टोक्स ने लांग ऑन से दौड़ लगाते हुए डाइव लगा कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का कैच पकड़ा था. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए, उन्हें असहजता महसूस हुई. ब्रिटिश अखबार के मुताबिक स्टोक्स एक हफ्ते बाहर रहेंगे. चोट के प्रबंधन को लेकर ईसीबी और रॉयल्स के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है. गुरूवार को उनका एक्स-रे होगा. जिससे उनकी चोट की गंभीरता का पता चलेगा और ईसीबी उनके ठीक होने की योजना बनाएगा.