रायपुर। नान घोटाला मामले में राज्य सरकार को बड़ा झटका लगा है. न्यायालय ने आरोपी शिवशंकर भट्ट के शपथपत्र को खारिज कर दिया है. जिससे भट्ट के सरकारी गवाह बनने के प्रयासों को तगड़ा झटका लगा है. भट्ट ने धारा 164 के बयान के लिए न्यायालय में शपथ पत्र दिया था.

आपको बता दें आरोपी शिवशंकर भट्ट ने शपथ पत्र प्रस्तुत कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, तत्कालीन खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, नान अध्यक्ष रहे लीलाराम भोजवानी, लेखाधिकारी चिंतामणि चंद्राकर पर नान घोटाला मामले में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए थे. भट्ट के शपथ पत्र सामने आने के बाद से सूबे की राजनीति गरमा गई थी. कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तीखा हमला बोल रही थी.