कुंदन कुमार, पटना. वक्फ संसोधन बिल को लेकर अमीर-ए-शरीयत अनीसूर रहमान और पूर्व सांसद अशफाक करिम ने प्रेस वार्ता की है. अनीसूर रहमान ने कहा कि, भारत सरकार ने ये एलान किया है कि दो अप्रैल को वह संसद में वक्फ बिल को पेश करेंगे, उन्होंने सरकार से इस बिल में कई खामिया बताते हुए बिल को वापस लेने की मांग की है.

भू-माफियाओं के हक में हो रहा फैसला

अनीसूर रहमान ने कहा कि, 1995, 2013 के कानून में ये उल्लेख था की ट्रीब्यूनल मे इसका केस होगा. कानून में बदलाव किया जा रहा है. भू-माफियाओं के हक में फौसला दिया जा रहा है. हजारों एकड़ जमीन किसी के कब्जे में 12 साल से हो तो उनके पक्ष मे हो जायेगा, ये साजिश है. वक्फ को खत्म करना चाहते है.

अनीसूर रहमान ने सीएम नीतीश से की अपील

मौलाना अनीसूर रहमान ने सीएम नीतीश से अपील करते हुए कहा कि, वह केंद्र सरकार ये कहें कि वो इस बिल वापस लें, क्योंकि इसमे कई खामियां हैं. नीतीश कुमार इस बिल का समर्थन न करे, भारत सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग करे, चिराग पासवान से भी अपील है कि वे इस बिल का समर्थन नहीं करे, चंद्र बाबू नायडू भी इस बिल को वापस लेने के लिए भारत सरकार से अपील करे और भी कई पार्टिया है वो भी इसका समर्थन नहीं करें.

उन्होंने कहा कि, इस बिल से एक धर्म में कानून होगा तो सभी धर्म इसके दायरे में आ जाएंगे. अमीर-ए-शरीयत सबसे अपील करती है की इस बिल का समर्थन नहीं करे। ललन सिंह और संजय झा की अमित शाह के मुलाक़ात पर कहा कि, नीतीश कुमार जदयू के नेता हैं, उनको फैसला लेना है की समर्थन करना है की नहीं।

पूर्व सांसद आफाक करीम ने कही ये बात

वहीं, पूर्व सांसद आफ़ाक़ करीम ने कहा कि, हमलोगों ने कई डेलिगेशन ने मुलाक़ात की थी. खनकाहो के अमीर ने भी सीएम नीतीश से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि, मुसलमानों के लिए कई काम किया है। जब उन्होंने काम किया है तो इस पर भी फैसला लेंगे, नीतीश कुमार आज कुछ फैसला लेंगे. ये बिल पास ना हो, अगर पास हो भी तो कोई नुकसान नहीं हो, ये नितीश कुमार जरूर ख्याल रखेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘सिग्नल मिलने पर होगी चुनाव की घोषणा’, तेजस्वी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, अमित शाह को लेकर कही ये बात