राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस को लेकर मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के अंदर अस्थिरता लाने वाले लोगों की चेन है. जिसमें कांग्रेस भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें : बिजली संकट पर पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ऊर्जा मंत्रीजी नाली की सफाई छोड़िए, बिजली की व्यवस्था कीजिए!

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश के अंदर अस्थिरता लाने वाले लोगों की जो चेन है, ये समाज को अस्थिर करना चाहते हैं. समाज के अंदर भ्रम फैलाकर वातावरण बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों की जांच कर रही है. इसमें कांग्रेस की भी महत्वपूर्ण भूमिका है.

इसे भी पढ़ें : OBC आरक्षण मामले में कांग्रेस के बड़े वकील करने के दावे पर VD शर्मा बोले- जब करना था तब किए नहीं

वीडी शर्मा ने कहा कि मैं ये बात गंभीरता से कह रहा हूं. लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों से सजग रहें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोहरी नीति अपनाई हुई है.

इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है