मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के रूप में 12 जनवरी को नेशनल यूथ डे (National Youth Day 2024) हर साल मनाया जाता है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राम मंदिर श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 22 तारीख के बाद अयोध्या विशेष ट्रेन जाएंगी.

दरअसल, भारत सरकार ने पहली बार 12 जनवरी 1984 से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का ऐलान किया था. इस साल 40वां राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने इस मौके पर सूर्य नमस्कार भी किया।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कारः CM मोहन बोले- स्वामी विवेकानंद ने घोषणा की थी 21वीं सदी भारत की होगी, PM मोदी के नेतृत्व में यह सच होते दिख रहा

सीएम डॉ मोहन यादव ने कही ये बात ?

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देश के लिए उदहारण पेश किया है. भारत विश्व के युवा देशों में से एक है. 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद की घोषणा आज सही साबित हो रही है. आज हम चंद्रयान से अपनी साख दुनिया में बना रहे हैं. उन्होंने कहा, कल मध्यप्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. माता अहिल्या की नगरी इंदौर सातवी बार स्वच्छता में नंबर 1 बनी है. इंदौर और प्रदेशवासियों को बधाई.

प्राण प्रतिष्ठा का बॉयकाटः साध्वी प्रज्ञा बोलीं- कांग्रेस के मुंह पर सरस्वती ने विराजमान होकर मना करवाया, अब काम निर्विघ्न पूरे होंगे, कुकर्मी कांग्रेस नेताओं की बातों में न आएं

अयोध्या के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

वहीं सीएम डॉ यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 22 तारीख के बाद विशेष ट्रेन जाएंगी. इधर बाबा महाकाल के प्रसाद के रूप में उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या पहुंचाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक