फिरोज अहमद, दरभंगा. Bihar News: केंद्र की मोदी मंत्रिमंडल द्वारा एक देश एक चुनाव की स्वीकृति दिया जाना देशहित में एक प्रभावी और दूरगामी निर्णय साबित होगा। इस कानून के अमल में आने के बाद समय और बार बार चुनाव में होने वाले अनावश्यक समय व खर्चों की बचत होगी। ऐसा कहना है दरभंगा से भाजपा सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर का।

वन नेशन वन इलेक्शन की सराहना

सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने पीएम मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा की जमकर सराहना करते हुए कहा कि, 1951-52 से 1967 तक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ ही कराए जाते थे, जिसके बाद कालांतर में यह चक्र टूट गय। इसका परिणाम यह हुआ कि सरकार ओर उम्मीदवारों के बहुत अधिक व्यय, सुरक्षाबलों और अन्य निर्वाचन अधिकारियों तथा कर्मियों के मूल कर्तव्यों से भिन्न अन्य तैयारियों में लगना, आदर्श आचार सहित के नाम पर जनता को उत्पन्न कठिनाइयों सहित अनेक व्यवधानों का सामना करना पड़ता है।

दोनों सदनों में सर्वसम्मत से पास करने की अपील

सांसद ने एक देश एक चुनाव कानून को पूरी तरह से प्रासंगिक और समयानुकूल बताते हुए कहा कि, भारत के विधि आयोग ने निर्वाचन विधियों में सुधार पर अपनी 170वीं रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा है कि प्रत्येक वर्ष और बिना उपयुक्त समय के निर्वाचनों का अंत होना चाहिए।

उन्होंने इसकी प्रासंगिकता को बिल्कुल समीचीन बताते हुए कहा, कार्मिक लोक शिकायत विभाग और न्याय विभाग से संबंधित संसदीय स्थाई समिति ने लोकसभा और विधानसभाओं के साथ साथ निर्वाचन पर 2015 में अपनी 79वी रिपोर्ट में इसकी अनुशंसा की थी। सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने इस क़ानून को संसद के दोनों सदनों से सर्वसम्मत से पास किए जाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- दरभंगा में हुआ भव्य रोजगार मेला का आयोजन, 634 युवाओं का निबंधन, 262 अभ्यर्थियों का सीधी भर्ती के लिए हुआ चयन