शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पीएचडी करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहन यादव ने कहा कि पीएचडी कैसे होती है ये सब जानते हैं ? कहीं किसी की कहीं किसी की कॉपी करके जमा करा दो. नेताओं पर आरोप लगते हैं कि कॉपी करके पीएचडी करते हैं. कई वाइस चांसलर पर भी आरोप लगते हैं.

स्पेशल रिपोर्ट: गुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार खरीदने जा रही सुपर प्लेन, जानिए करीब 100 करोड़ की लागत वाले प्लेन की क्या होगी खूबियां ?

दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रशासनिक अकादमी में आयोजित पीएचडी 2022 संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां मोहन यादव ने कहा कि अपने वर्तमान समय में मेरा अनुभव कहता है. मैंने बीएससी, एमबीए, एमएससी कर लिया. ऐसी इच्छा हुई कि मैं पीएचडी करूं. आमतौर पर पीएचडी क्यों होती है. हम सब जानते हैं. पीएचडी कैसे होती है यह भी जानते हैं. पीएचडी करने के बाद राजनेताओं को क्या-क्या फेस करना पड़ता है, यह भी जानते हैं.

जीतू पटवारी ने इन्वेस्टर समिट पर उठाए सवाल, CM शिवराज को पत्र लिखकर श्वेतपत्र लाने की मांग की

पीएचडी वाले डिग्री के लिए कहीं किसी की कहीं किसी की कॉपी करके जमा कर देते हैं. मैंने भी पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी किया है. मैंने उन्हें विषय के बारे में भी बताया. राजनेताओं पर आरोप लगता है कि कॉपी करके छाप देते हैं. कई वाइस चांसलर भी बैठे पर जिनके पास शिकायत हुई है. सुनिए आगे उन्होंने औऱ क्या- क्या कहा है ?

https://youtu.be/2weGLswr_1U

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus