एन.के.भटेले, भिण्ड मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां डकैती की योजना बना रहे 7 बदमाशों को धर दबोचा है। वहीं पूछताछ करने पर जो जानकारियां सामने आई उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए। अंतरराज्यीय गिरोह के पास से पुलिस ने चार बंदूक, दो कट्टा, एक तलवार चार जिंदा कारतूस के साथ 19 मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दतिया, ग्वालियर, भिंड और उत्तर प्रदेश में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। वहीं पुलिस बदमाशों से और भी अपराधों के खुलासे होने की संभावना जता रही है।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अधिकारियों को बताया भाजपा नेताओं का गुलाम: कहा- 6 महीने का करे इंतजार फिर सिखाएंगे सबक, बीजेपी ने कसा तंज

वहीं पूरे मामले में भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी जगहों पर अभियान चलाया गया था। इसी कड़ी में गोहद और मोहा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग साइनपुरा के पास बरवा नदी पुल के स्टॉपडेम पर बैठकर डकैती की योजना बना रहे है।

MP में जनपद CEO निलंबित: फरियादी से मांगे 25 हजार, तो रिश्वत मांगने का VIDEO कर दिया था वायरल

सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी करी और उन्हें गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपियों के पास से हथियार बरामद किए गए है। एसपी ने बताया कि कुल 21 लाख का मशरूका बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम की ये सराहनीय कार्रवाई है, उन्हें इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा।      

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus