उड़ीसा.  बस्तर जिले से लगे उड़ीस में  पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ में दो अलग-अलग जिलों से कुल 6 नक्सलियों को मार गिराया है. जिसमें कंढ़ामल  जिले के मलीकपाड़ा गांव के पास 4 पुरुष और 2 महिला नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों से एके 47 राईफल सहित  भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार इन सभी पर कई मामलों में अपराध दर्ज था.

आधिकारिक सुत्रों ने  बताया कि सुरक्षाबल इन गांव के आस पास के जंगलों  में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे . तभी उनका सामना इन नक्सलियों से हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. हालांकि अब तक किसी भी पुलिस के हताहत होने की खबर नहीं है.

 

आपको बता दें कि इससे पहले भी सुकमा से सटे कोरापुट जिले में भी इसी तरह की पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जहां पुलिस ने कुल 4 वर्दीधारी को मार गिराने में सफलता हाथ लगी थी. सुरक्षाबलों को इस दौरान भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री और 10000 रुपए नकद पुलिस ने बरामद किए थे.