लखनऊ: शहरवासियों के लिए विशेष सूचना है. बता दें कि 28 नवंबर से शुरू हो रहे विधानमण्डल के शीतकालीन सत्र-2023 की वजह से विधान भवन में अध्यक्ष विधानसभा, सभापति विधान परिषद, उप मुख्यमंत्री गण, नेता विरोधी दल, मंत्री, विधायक, विधान परिषद सदस्यों एवं विशिष्ट अतिथियों के आवागमन के अवसर पर यातायात के सुगम संचालन हेतु यातायात का डायवर्जन किया गया है. साथ ही इस अवसर पर अलग से पार्किंग व्यवस्था भी की गई है.
यातायात डायवर्जन
रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैया झील, या बर्लिंगटन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें. यह यातायात बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी.
केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें. यह यातायात लोको, कैंट या बर्लिंगटन चौराहा से कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
गोमती नगर की तरफ से आने वाले बडे वाहन/बसें सिकंदराबाद, हजरतगंज, विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे. वाहन/बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैया झील होकर होकर कैसरबाग की ओर जाएगी तथा गांधी सेतु, बन्दरिया बाग, लाल बत्ती कैंट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी.
सिकंदर बाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाली सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात सिकंदर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतु (1090) चौराहा या चिरैया झील होते हुऐ अपने गंतव्य को जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: देव दीपावली: आज काशी आएंगे CM योगी, विदेशी मेहमानों के साथ क्रूज से देखेंगे गंगा आरती
परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाली सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग या चिरैया झील, संकल्प वाटिका या सिकंदराबाद , दैनिक जागरण होकर गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा. यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकंदराबाद या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंगटन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
बंदरिया बाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात लाल बत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.