स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में  सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 8 विकेट से केकेआर को हरा दिया। केकेआर की टीम ने 150 रन का टारगेट सेट किया था जिसे किग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर ही चेज कर दिया।

 

केकेआर ने बनाए 149 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए, केकेआर की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही, और शुरुआती तीन झटके तो महज 10 रन पर ही लग गए थे, मैक्सवेल और मोहम्मद शमी ने केकेआर के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले नीतीश राणा इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके, मैक्सवेल के  शिकार हो गए, राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर आउट हो गए, दिनेश कार्तिक का एक बार फिर से खाता नहीं खुला।

हलांकि शुरुआती तीन झटके के बाद भी कप्तान इयॉन मॉर्गन ने आते ही युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए, कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 25 गेंद में 40 रन बनाए, पारी में 5 चौके और 2 सिक्सर लगाए, लेकिन कप्तान के आउट होते हुए केकेआर की पारी फिर बिखर गई, पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फॉर्म एक बार फिर से देखऩे को मिली, शुभमन गिल ने 45 गेंद में 57 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में गिल ने 3 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए, सुनील नारायण का कार्ड इस बार फिर केकेआर के लिए फ्लॉप रहा, सुनील नारायण 6 रन बनाकर आउट हो गए, हलांकि आखिर में लॉकी फर्ग्युसन ने जरूर 13 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में फर्ग्यूसन ने 3 चौका और 1 सिक्सर लगाया।

और इस तरह से केकेआर की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब जैसी मजबूत बल्लेबाजी ऑर्डर वाली टीम के सामने 150 रन का टारगेट का सेट किया ।

किंग्स इलेवन पंजाब की शानदार गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट निकाले, जॉर्डन और रवि बिश्नोई दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किया, इसके अलावा मुरुगन अश्विन और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

 

 

किंग्स इलेवन पंजाब की 8 विकेट से बड़ी जीत

150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे लोकेश राहुल इस मैच में कुछ  खास नहीं कर सके, और लोकेश राहुल 25 गेंद में 28 रन ही बनाकर आउट हो  गए, लेकिन मैच में असली मजा तो तब देखने को मिला जब क्रिस गेल मैदान पर आए, आते ही क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरु की और फिर दूसरे छोर से मंदीप सिंह ने भी रन बटोरने शुरू किए, और दोनों ही बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की, और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए, क्रिस गेल ने जहां 29 गेंद में 51 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 2 चौके तो 5 सिक्सर लगाए, इसके अलावा मंदीप सिंह 56 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी में 8 चौके और 2 सिक्सर लगाए। और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। और इस तरह से 150 रन के टारगेट को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन की इस जीत के साथ ही प्ले ऑ में पहुंचने की उम्मीद अभी बरकरार है, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मौजूदा सीजन में लगातार 5 मैच जीत चुकी है।