स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में बुधवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के बीच था जहां रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु ने रॉयल अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

फ्लॉप रही केकेआर की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 84 रन ही बना सके, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान इयॉन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका हालांकि फर्ग्यूसन ने आखिरी में जरूर 19 रन बनाकर नाबाद रहे पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हुए, राहुल त्रिपाठी 1 रन बनाकर आउट हुए, नितीश राणा का खाता भी नहीं खुला टॉम बैंटन ने 10 रन बनाए, दिनेश कार्तिक ने 4 रन बनाए और इस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी बल्लेबाजी फेल रही।

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाज़ी का नजारा पेश किया खासकर मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट निकाले 4 ओवर में महज 8 रन खर्च किए 2 मेडन ओवर भी किए, इसके अलावा 2 विकेट युजवेंन्द्र चहल को मिला, और वाशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 16 रन खर्च किए

 

8 विकेट से जीते रॉयल चैलेंजर्स

 

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 13 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 85 रन बना दिए,

आरसीबी की ओर से एरोन फिंच 16 रन बनाकर आउट हुए, फरग्यूसन ने अपना शिकार बनाया, पडिक्कल 25 रन बनाकर रन आउट हो गए,  हालांकि इसके बाद गुरकीरत सिंह मान ने नाबाद 21 और विराट कोहली ने नाबाद 18 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में दूसरे पोजीशन पर पहुंच गई है और नेट रन रेट में भी उछाल मिला है, 10 मैच में सात जीत हो गए हैं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथे नंबर पर है, 10 मैच में पांच जीत और 5 हार हैं, मुंबई इंडियंस की टीम तीसरी पोजीशन पर खिसक गई है।