अपने क्षेत्र में शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक विधायक का कहना है कि स्कूल के पास बनीं दो शराब दुकानों को हटाने के लिए मैंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों को भी की थी. इसके बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं है, जिसके बाद वे इस्तीफा देना चाहते है.
भोपाल. धरमपुरी से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेंढा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कमलनाथ देने भोपाल पहुंचे है. विधायक का कहना है कि शराब दुकान तो नहीं हटी पर शराब माफिया ने मेरे कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की है.उन्होंने अतिरिक्त आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय को हटाने की मांग की है.
सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर वहां पहुंचे और विधायक मेंढा को मीडिया के सामने ही अपने साथ में खींचकर ले गए. इस दौरान उन्होंने विधायक को मीडिया से बात भी नहीं करने दी और कहने लगे कि हम साथ में सीएम कमलनाथ जी से मिलने के लिए जाएंगे. मेंढा मेरे मित्र हैं और मैं उन्हें अपने साथ ले जाऊंगा. मंत्री विधायक को ले गए फिर बंद कमरे में उनके साथ चर्चा की.