मुंबई. विवादास्पद रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Big Boss) का हालिया सीजन कथित तौर पर 15 फरवरी को सम्पन्न होगा. चर्चाएं थीं कि शो के निर्माता इसे दो और हफ्ते तक खींचना चाहते हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट में यह सुझाया गया है कि इसका समापन फरवरी के बीच में होगा. तमाम मीडिया रिपोर्टस (Media Reports) कहती है कि यह तय नहीं है कि शो को और दो हफ्ते खींचा जाएगा.
चर्चा है कि फिनाले 15 फरवरी को होगा.
हालांकि कलर्स चैनल (Colors Channel) की ओर से इन खबरों पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिसमें इस शो को प्रसारित किया जाता है. बता दें कि बिग बॉस के 13 वें सीजन को पहले ही पांच हफ्ते बढ़ाया जा चुका है. इसे जनवरी में खत्म होना था. सलमान (Salman) के कथित तौर पर शो के बढ़ाए गए इस अवधि में इसकी मेजबानी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.