टीवी की फेमस एक्ट्रेस और Bigg Boss 14 विनर Rubina Dilaik को लेकर चिंताभरी खबर सामने आई है. उनका एक कार एक्सीडेंट हो गया है. उनके पति Abhinav Shukla ने ट्विटर पर इस खबर को साझा की है. वह काफी नाराज भी नजर आए हैं.
Abhinav ने खुद एक्सीडेंट की जानकारी दी है. साथ ही अभिनव ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और ट्रैफिक लाइट जंप करते हैं. उन्होंने दुर्घटना में शामिल दो कारों की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
ट्विटर पर Abhinav ने लिखा ‘हमारे साथ हुआ, आपके साथ हो सकता है. ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले फोन पर बेवकूफों से सावधान रहें. इससे भी ज्यादा हद तब जब वो वहां खड़े होकर मुस्कुरा रहे हों. अधिक जानकारी बाद में. रुबीना कार में थीं वो ठीक हैं, उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं. मुंबई पुलिस आपसे सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता है.
इसके बाद से फैंस काफी चिंता जाहिर कर रहे है और मेसेज की झड़ी लगा दिए हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस Bigg Boss की ट्रॉफी जीतने के बस बेहद फेमस हो हैं थीं. उन्होंने कई शानदार सीरियल में भी काम किया है.