मुंबई. Bigg Boss 15 का पहला हफ्ता खत्म होते-होते गेम और भी दिलचस्प होते जा रहा है. अभी Bigg Boss के घर में मुख्य घरवालों और जंगलवासियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है. लेकिन वहीं, अब खेल का पासा पलटता नजर आ रहा है. जंगलवासियों से लड़ने वाले घर में मुख्य घरवालें अब उन्हें मनाते दिखाई देने वाले हैं. इसका कारण कुछ नहीं बल्कि हर सीजन में होने वाले पहले कैप्टेंसी का टास्क होगा.
बता दें कि मुख्य घर में मौजूद Bigg Boss OTT के कंटेस्टेंट Shamita Shetty, Nishant Bhatt और Pratik Sehajpal के पास इस हफ्ते कैप्टन बनने का मौका है. जिसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा जंगलवासियों को अपने हक में करना होगा.
इसे भी पढ़ें – BB15 1st weekend : Pratik पर जमकर बरसेंगे Salman, इस मस्ले पर लगाएंगे क्लास …
जंगलवासियों को मनाएंगे घरवाले
शो में अब मुख्य घरवाले जंगलवासियों को खुश करने और उन्हें मनाने में जुटे नजर आएंगे. जिसके पास जितने ज्यादा जंगलवासियों का सपोर्ट होगा, उनके जीतने के चांस उतना ही बढ़ता चला जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भला किसके हक में कितने लोग होंगे. इसमें निशांत और शमिता के जीतने के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं.
वहीं, प्रतीक की पूरे हफ्ते घरवालों से जंग उनके लिए नेगेटिव साबित हो सकती है. ऐसे में शमिता और निशांत में से कोई इस हफ्ते का कैप्टन बन सकता है.
इसे भी पढ़ें – IPL : MI की हार के साथ Playoff में पहुंची KKR, क्या दोहरा पाएगी 12 और 14 का इतिहास …
क्यों जरूरी है कैपटेंसी?
बिग बॉस के घर में कैपटेंसी के अपने फायदे हैं. जो भी कैप्टन बनता है सबसे पहले उसे नॉमिनेट ना होने का हक मिल जाता है जिससे वो एक हफ्ते घर में बिना किसी टेंशन के रह सकता है. इसके अलावा भी कैप्टन को घर में खाने से लेकर सोने तक के कई अधिकार मिलते हैं.
लेकिन अधिकारों के साथ कर्तव्य भी आते हैं. कैप्टन को अधिकारों का फायदा उठाने के साथ-साथ कुछ कर्तव्य भी निभाने पड़ते हैं जैस घरवालों से घर के काम करवाना, नियम फॉलो करवाना. अगर इन्हें सही से नहीं निभाया जाए तो पूरे घरवालों को दंड भुगतना पड़ता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक